Posts

Showing posts from October, 2018
Image
प्रासंगिकता गांधी की सितंबर 1924 के साम्प्रदायिक दंगों को लेकर अनसन कर रहे गांधी ने कहा था – ‘ मेरा धर्म मुझे सभी को समान रूप से प्यार करना सिखाता है ’ . गांधी ने ताउम्र इस पर अमल किया. स्वतंत्र भारत में पहला बड़ा साम्प्रदायिक दंगा 1963-64 में हुआ. 1970 का दशक भी ऐसी घटनाओं से अछूता नहीं रहा. 1980 के दशक के अंत में रामजन्मभूमि आंदोलन के चलते हालात भयावह हो गए, तब उत्तरी तथा पश्चिमी भारत में हजारों लोग मारे गए. 1990 में, जब रामजन्मभूमि आंदोलन अपने चरम पर था, गांधीवादी डॉ. सुशीला नायर शांति-मिशन पर अयोध्या गयीं. विवादित स्थल के बाहर एक प्रार्थना-साभ आयोजित हुई जिसमें, जैसा कि गांधी के समय में होता था, विभिन्न ग्रंथों के पाठ के साथ भजन भी गाए गये. इन भजनों में एक भगवान राम का पुराना स्तुति गीत भी था जिसकी पंक्ति में गांधी ने अपने समावेशी उद्देश्यों के अनुरूप बदलाव कर लिया था. डॉ. नायर और उनके साथी जैसे ही उस ‘ ईश्वर अल्ला तेरो नाम ’ पंक्ति पर पहुंचे, उपस्थित लोगों में से कुछ के प्रतिरोध के स्वर गूंजने लगे. किंकर्तव्यविमूढ़ नायर ने इन लोगों से कहा – ‘ हम गांधी जी की तर...